Thursday, October 9News That Matters

Tag: Two youths including a bike-riding PAC 31 Corps mess worker died in a collision with an unknown vehicle

उत्तराखंड:देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार पीएसी 31 वाहिनी के मेस कर्मी समेत दो युवको की मौत

उत्तराखंड:देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार पीएसी 31 वाहिनी के मेस कर्मी समेत दो युवको की मौत

Uncategorized, Featured, उत्तराखंड, ऊधम सिंह नगर
उत्तराखंड:देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार पीएसी 31 वाहिनी के मेस कर्मी समेत दो युवको की मौत   जानकरी अनुसार अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार पीएसी 31 वाहिनी के मेस कर्मी समेत दो युवको की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अनिल कालोनी (29 वर्ष) पुत्र चंद्रशेखर कालोनी रुद्रपुर में 31 वाहिनी पीएसीके मेस कर्मी था। शुक्रवार देर रात वह अपने साथी दुर्योधन (35 वर्ष) पुत्र शोभन सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि एनएच 74 सितारगंज मार्ग पर बहेड़ी यूपी अंतर्गत सिरसा चौकी के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों युवक काफी देर तक सड़क किनारे पड़े रहे। सूचना मिलने पर यूपी पुलिस मौके पर पहुंची एवं रात्रि लगभग दो बजे 108 एम्बलेंस से दोनों को जिला अस्प...