उत्तराखंड: के अभय जोशी ने किया कमाल , UPSE की इस परीक्षा में बने टॉपर,बधाई
उत्तराखंड: के अभय जोशी ने किया कमाल , UPSE की इस परीक्षा में बने टॉपर,बधाई
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित इंडियन इकॉनोमिक सर्विस (Indian Economic Service) और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (Indian Statistical Service) के लिए परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. सोमवार को आयोग ने आईईएस (IES) और आईएसएस (ISS) की परीक्षाओं का परिणाम जारी किया. इंडियन इकॉनोमिक सर्विस (Indian Economic Service) की परीक्षा में अभय जोशी (Abhay Joshi) ने टॉप किया तो वही इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (Indian Statistical Service) की परीक्षा में अमित कुमार (Amit Kumar) ने पहला स्थान हासिल करने में बाजी मारी.
29 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच इंटरव्यू
16 से 18 जुलाई को हुई थी लिखित परीक्षा
IES के 15 औऱ ISS के 11 पदों पर भर्तीIES में अभय जोशी और ISS में अमित कुमार बने टॉपर
16 से 18 जुलाई को हुई थी ...