उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी की जांच अब अंतिम दौर में अब तक लगभग 120 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल जाने पूरी रिपोर्ट
साल 2018 से मामले की जांच करते हुए एसआईटी ने 51 मुकदमे हरिद्वार और 32 देहरादून में दर्ज किए थे।
उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी की जांच अब अंतिम दौर में चल रही है। अब तक लगभग 120 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
दस्तवेजों को सत्यापित करने वाले 25 अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न कोर्ट में चार्जशीट जल्द दाखिल की जा सकती है।
एसआईटी ने पूरे प्रकरण में 83 मुकदमे दर्ज किए हैं
आपको बता दें कि साल 2018 से मामले की जांच करते हुए एसआईटी ने 51 मुकदमे हरिद्वार और 32 देहरादून में दर्ज किए थे। इनमे अब तक सरकारी अधिकारियों समेत कुल 53 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसआईटी के मुताबिक इनमें 135 शिक्षण संस्थान और उनके मालिक आरोपी हैं।
कुल 83 मुकदमों में से 77 में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
इनमें लगभग 120 शिक्षण संस्थान और उनके मालिक शामिल हैं।
एसआईटी के अ...