Sunday, June 29News That Matters

Tag: Uttarakhand: 11 people including eight tourists who went on trekking in Harshil missing

उत्तराखंड: हर्षिल में ट्रेकिंग पर गए आठ पर्यटकों समेत 11 लोग लापता, हेलीकॉप्टर समेत SDRF की टीम  रवाना

उत्तराखंड: हर्षिल में ट्रेकिंग पर गए आठ पर्यटकों समेत 11 लोग लापता, हेलीकॉप्टर समेत SDRF की टीम रवाना

Featured, Uncategorized, उत्तरकाशी, उत्तराखंड
- उत्तरकाशी से 11 ट्रेकरों के लापता होने की खबर आ रही है, हर्षिल-छितकुल (हिमाचल प्रदेश) के लखमा पास गए दिल्ली और कोलकाता के 8 ट्रैकर्स सहित 11 लोग लापता होने की सूचना है, ट्रैकर्स के लापता होने की सूचना स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी की और से जिला प्रशासन को दी गई है। आज एक हेलीकॉप्टर सहित SDRF की टीम ट्रैकर्स के खोज-बचाव के लिए मौके के लिए रवाना हो गई है।   उत्तराखंड में जहां एक ओर बारिश ने तबाही मचाई है वहीं उत्तरकाशी से 11 लोगों के लापता होने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर्षिल-छितकुल (हिमाचल प्रदेश) के लखमा पास गए दिल्ली और कोलकाता के 8 ट्रैकर्स सहित 11 लोग लापता हो गए हैं। ट्रैकर्स के लापता होने की सूचना स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी की और से जिला प्रशासन को दी गई है। बुधवार को एक हेलीकॉप्टर सहित SDRF की टीम ट्रैकर्स के खोज-बचाव के लिए मौके के लिए रवाना हो गई है...