Tuesday, February 4News That Matters

Tag: Uttarakhand: Daughter of Meenu won the crown of Mrs Asia America in America

उत्तराखंड:की बेटी मीनू ने अमेरिका में जीत मिसेज एशिया अमेरिका’ का ताज, बधाई

उत्तराखंड:की बेटी मीनू ने अमेरिका में जीत मिसेज एशिया अमेरिका’ का ताज, बधाई

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, ऊधम सिंह नगर
किच्छा: की बेटी मीनू गुप्ता ने अपने प्रदेश उत्तराखंड सहित विश्व में अपने देश का मान बढ़ाते हुए अमेरिका में आयोजित मिसेज एशिया अमेरिका के ब्यूटी कांस्टेस्ट का खिताब जीता है। कैलीफोर्निया में 20 नवंबर को रंगारंग कार्यक्रम व तालियों की गड़गड़ाहट के बीच आयोजकों ने मीनू को ताज पहनाया। मीनू की सफलता पर उनके परिजनों को बधाई देने कई लोग उनके घर पहुंचे। मीनू गुप्ता के भाई अजीत गुप्ता ने बताया कि मीनू को बचपन से ही गायन, संगीत, डांस व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बेहद शौक रहा है। वह वर्ष 2017 से अपने पति बिशाल गुप्ता के साथ अमेरिका में रह रही हैं। अमेरिका के वांशिगटन में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में एक्सबौक्स की बिजनेस लीड पद पर हैं। अपनी प्रतिभा के बल पर वह मिसेज एशिया अमेरिका की प्रतियोगिता तक पहुंची। बता दें कि यह आयोजन अमेरिका की नामी फैशन कंपनी वर्जीलिया फैशन प्रोडक्शंस के फैशन हाउस की ओर से किया...