Saturday, October 11News That Matters

Tag: Uttarakhand: Devbhoomi lost another brave soldier

उत्तराखंड: देवभूमि ने खोया अपना एक और वीर जवान

उत्तराखंड: देवभूमि ने खोया अपना एक और वीर जवान

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, हरिद्वार
उत्तराखंड: देवभूमि ने खोया अपना एक और वीर जवान,परिजनों में कोहराम जानकारी अनुसार रूड़की- देवभूमि उत्तराखंड का एक और लाल का निधन हो गया बता दे रुड़की के धनोरा निवासी 38 वर्षीय सोनीत कुमार रुड़की जो गुवाहाटी में शहीद हो जाने के समाचार से घर में मातम छाया हुआ है।20 दिन पूर्व छुट्टी मनाने के बाद अपनी ड्यूटी पर पहुंचे सोनित कुमार सैनी 22 सितंबर को आर्मी के जवानों के साथ गाड़ी में गुवाहाटी से अन्य स्थान पर जा रहे थे…अचानक गाड़ी पलटने से वह गंभीर घायल हो गए, आर्मी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था जहां 11 अक्टूबर की शाम को उनका निधन हो गया…सोनीत कुमार की शादी देवबंद निवासी रूबी सैनी के साथ हुई थी जिनके दो बेटे शोर्य 12 साल व सौरभ 8 साल हैं...