
उत्तराखंड:यहाँ संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को पुलिस ने 105 नशीले इंजेक्शन के साथ पकाड़ा, खंगाले जा रहे कनेक्शन
खबर रुद्रपुर से
जहाँ पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को पकड़ लिया। उसकी तालाशी में उसके पास से 105 नशीले इंजेक्शन बरामद कर लिए। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी गई है। उसके कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं।
जानकरी अनुसार एसआई मनोज जोशी का. आसिफ हुसैन व महेंद्र कुमार के साथ मंगलवार शाम संदिग्धों की धर पकड़ के साथ ही नशीले पदार्थ की रोकथाम के लिए जांच कर रहे थे। इसी दौरान इंदिरा चौराहे के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में हाथ में सफेद बैग लेकर जाते देखा तो उसके अचानक पुलिस को देख कर सकपकाने पर शक हुआ। पुलिस ने जब उसको रोका तो वह पुलिस से बचने के लिए भाग खड़ा हुआ।
पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर पकड़ कर उसके हाथ में पकड़े बैग की तालाशी ली तो उसमें 35 डाइजेपाम, 35 एविल व 35 इंजेक्शन ब्रुपरिनारपाइन बरामद कर लिए।...