राहत: अनलॉक-5 में दूसरे राज्यों में रोडवेज बस संचालन की मिली मंजूरी।
देहरादून : अनलॉक-5 के साथ ही उत्तराखंड सरकार ने दूसरे राज्यों के लिए उत्तराखंड रोडवेज बस सेवा के संचालन की अनुमति दे दी है। उत्तराखंड सरकार की तरफ से इसके लिए एसओपी जारी हो गया है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सोमवार शाम इसकी एसओपी जारी की। अब सभी तरह के सार्वजनिक वाहनों में सिर्फ निर्धारित किराया ही लिया जाएगा।
खबर के मुताबिक एसओपी के अनुसार परिवहन निगम को अन्य राज्यों के परिवहन निगमों से समन्वय बनाकर प्रतिदिन 100-100 फेरे लगाने की अनुमति दी गई है। वहीं अन्तरराज्यीय और अंतरजनपदीय मार्गों पर बस, टैक्सी-कैब, थ्री व्हीलर, ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा आदि समेत अन्य सार्वजनिक वाहनों में निर्धारित संख्या में ही सवारी बैठाई जाएंगी।
त्रिवेंद्र सरकार ने बसों में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी है। साथ ही हर बार यात्रा पूरी करने के बाद वाहनों को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया जाएगा। चालक-परिचालक समेत...