Friday, March 14News That Matters

Tag: Uttarakhand: Tent of laborers hit by debris

उत्तराखंड:  पहाड़ी से आये मलबे की चपेट में आया मजदूरों का टेंट तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड: पहाड़ी से आये मलबे की चपेट में आया मजदूरों का टेंट तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। बारिश के कारण आए मलबे में दबने की वजह से कोटद्वार में दो महिला, एक बच्ची  मौत हो गई मजदूरों के टेंट में पहाड़ी से भारी मलबा आया कोटद्वार में मजदूरों के परिवार के लिए यह बारिश काल बनकर आई है। सोमवार को लैसडौन के पास होटल निर्माण में लगे मजदूरों के टेंट में पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर घायल हैं। मृतकों के नाम: -समूना पत्नी नियाज उम्र 50 साल, निवासी नेपाल -सपना पत्नी लिंगडा उम्र 40 साल, निवासी नेपाल -अबीसा पुत्री सपना उम्र चार साल, निवासी नेपाल घायलों के नाम: -नियाज पुत्र मुमताज उम्र 56 साल, निवासी नेपाल -राबिया पुत्री नियाज उम्र 16 साल, निवासी नेपाल...