Thursday, March 13News That Matters

Tag: Uttarakhand: Tragic death of two students

उत्तराखंड:  देर रात सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत, एक घायल..

उत्तराखंड: देर रात सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत, एक घायल..

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून
देहरादून सेलाकुई मुख्य बाजार में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी और एक छात्र गंभीर घायल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार डंपर और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत हो गई और कंटेनर की चपेट में ये तीनों छात्र आ गए। हादसे के वक़्त तीनों छात्र सड़क पर पैदल‌ जा रहे थे। हादसे को‌ अंजाम देने वाले कंटेनर का नंबर UK06CA4854 बताया जा रहा है जबकि डंपर का नंबर UK16CA0855 बताया जा रहा है। दोनों वाहनों को‌ सेलाकुई थाना पुलिस ने सड़क से हटवा दिया है पुलिस द्वारा कार्यवाई और जांच चल रही है। मृतक की पहचान मनीष लखनऊ हाल निवासी बायाखाला सेलाकुई में किराएदार था। जिसकी उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। दूसरा मृतक विशाल त्रिपाठी निवासी शाहजहांपुर हाल पता बायाखाला सेलाकुई में किराएदार था। जिसकी उम्र 20 वर्ष ब...