Friday, July 18News That Matters

Tag: Uttarakhand: Unknown car rider took away the child

उत्तराखंड: बच्चे को उठाकर ले गए अज्ञात कार सवार,मचा हडक़ंप

उत्तराखंड: बच्चे को उठाकर ले गए अज्ञात कार सवार,मचा हडक़ंप

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, नैनीताल
खबर भीमताल से गुरुवार को नौकुचियाताल मार्ग स्थित एक होटल के पास साथियों के साथ खेल रहे एक आठ वर्षीय बालक को अज्ञात कार सवार उठाकर ले गए। सूचना के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन बालक का पता नहीं चल पाया। जिसके बाद देर शाम परिजनों ने पुलिस को मामले में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार कुंदन (8) पुत्र प्रदीप निवासी पांखरहा थाना और पोस्ट पांकी जिला पलामू झारखंड बृहस्पतिवार दोपहर डेढ़ बजे अपने साथियों के साथ खेल रहा था। बच्चों ने पुलिस को बताया कि एक सफेद रंग की कार में दो लोग आए और कार में गाना बज रहा था। गाने को सुनकर कुंदन भी कार के पास पहुंचा और डांस करने लगा। इतने में एक व्यक्ति कार से उतरा और कुंदन को कार में बैठा लिया। इसके बाद वह लोग उसे लेकर चले गए। इसकी सूचना बच्...