Friday, March 14News That Matters

Tag: Uttarakhand: Vagnar fell into a deep gorge in Tippri Road-Tehri

उत्तराखंड: टिप्परी रोड-टिहरी मे गहरी खाई में गिरी वेग्नार, दो की दर्दनाक मौत, SDRF ने रेस्क्यू एक को सुराक्षित पहुंचाया अस्पताल

उत्तराखंड: टिप्परी रोड-टिहरी मे गहरी खाई में गिरी वेग्नार, दो की दर्दनाक मौत, SDRF ने रेस्क्यू एक को सुराक्षित पहुंचाया अस्पताल

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, टिहरी गढ़वाल
उत्तराखंड: टिप्परी रोड-टिहरी मे गहरी खाई में गिरी वेग्नार, दो की दर्दनाक मौत, SDRF ने रेस्क्यू एक को सुराक्षित पहुंचाया अस्पताल जानकारी अनुसार जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी, द्वारा SDRF टीम को कल दिनाँक 07 अक्टूबर 2021 को देर रात अवगत कराया गया कि टिप्परी रोड पर मेराव गांव में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सर्च एवम रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है । उक्त सूचना प्राप्त होते ही आरक्षी अनूप रावत के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरान्त बिना वक़्त गवाए रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया।उक्त गाड़ी वेग्नार थी जिसका गाड़ी नम्बर UK09 A 9329 है। कार सवार नजदीकी शादी समारोह से अपने घर की ओर वापस आ रहे थे। मेराव गांव के समीप गाड़ी पर नियन्त्रण नही रहा ,जो 400 मीटर गहरी खाई मे जाकर गिर गई। SDRF जवानों ने रात्रि के अंधेरे में ही ग...