रोक के बावजूद पोते-पोती से मिलने न दिया तो चला ‘न्याय का हथौड़ा’; डीएम ने बेटे की हर शर्त-उल्लंघन गिनाई, गिफ्ट डीड फाड़कर फ़ैसला सुनाया—‘बुज़ुर्गों का तिरस्कार भारी पड़ेगा’
रोक के बावजूद पोते-पोती से मिलने न दिया तो चला ‘न्याय का हथौड़ा’; डीएम ने बेटे की हर शर्त-उल्लंघन गिनाई, गिफ्ट डीड फाड़कर फ़ैसला सुनाया—‘बुज़ुर्गों का तिरस्कार भारी पड़ेगा’
देहरादून दिनांक 19 जुलाई , 2025 (सू.वि.),विगत दिवस डीएम ने बुजुर्ग दम्पति जिनके बेटे ने गिफ्ट डीड में सम्पति अपने नाम करवाकर बुजुर्ग माता-पिता को घर से बाहर कर दिया था। जिस डीएम ने अपने न्यायालय में पहली सुनवाई में ही गिफ्ट डीएड रद्द कर दी थी, डीएम ने आदेशों के अनुपालन में रजिस्ट्री अनुपालन ओदश पास किया है। जिला प्रशासन देहरादून सामाजिक कर्तव्य से विमुख लोगों को अपनी न्याय प्रणाली से रास्ता दिखा रहा है वहीं असहाय जरूरतमंद लोंगों को त्वरित न्याय मिल रहा है। जिलाधिकारी सविन बसंल की कार्यप्रणाली सदैव असहाय, बुजुर्ग, महिला बच्चों, जनमानस के हित में रही है। असहाय जरूरतमंदो से जुड़े विषयों पर जिला प्रशासन द्वारा सक्रिय ...









