कैबिनेट मंत्री अग्रवाल का युवक को पीटते हुए वीडियो हुवा वायरल.. सीएम तक पहुंची बात… धामी बेहद नाराज.. मंत्री को किया कल कैंप ऑफिस तलब… . डीजीपी को कहा कीजिए निष्पक्ष जांच
कैबिनेट मंत्री अग्रवाल का युवक को पीटते हुए वीडियो हुवा वायरल.. सीएम तक पहुंची बात... धामी बेहद नाराज.. मंत्री को किया कल कैंप ऑफिस तलब... . डीजीपी को कहा कीजिए निष्पक्ष जांच
मुख्यमंत्री तक पहुंची दिल्ली बात.. तो धामी हो गए मंत्री से नाराज..
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा भर्ती प्रकरण के बाद एक नए विवाद में फंस गए हैं. प्रेमचंद का बीच सड़क पर अपने गनर के साथ मिलकर एक युवक को सरेआम गुंडों की तरह बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है, जिसमें मंत्री जमकर मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि मंत्री समर्थकों ने युवक पर उनकी कार के ऊपर हमला करने का आरोप लगाया है
अब बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण का मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने संज्ञान लिया..
और वे बेहद गुस्से में हैं .. सूत्रों ने कहा कि.. उन्होंने डीजीपी को....