
सुनो उत्तराखंड – सुनो पहाड़ WHO ने कर दिया ऐलान हो चुका है तीसरी लहर का आगाज , पर्यटन, धार्मिक और राजनीतिक कारणों से भारी भीड़ तीसरी लहर के खतरे को निमंत्रण है
दिल्ली से ख़बर है
डब्ल्यू एच ओ ने ऐलान कर दिया है कि दुनिया में तीसरी लहर का आगाज हो चुका है। WHO प्रमुख डॉ टेड्रोस गेब्रेयेसस ने चेतावनी दी है कि विश्व तीसरी लहर के शुरूआती फ़ेज़ में दाखिल हो चुका है और महज वैक्सीन से महामारी नहीं रोक सकते हैं बल्कि लगातार सावधानी रखने की दरकार है।
सावधान रहकर वायरस को रोका जा सकता है और लापरवाही वायरस के प्रकोप को निमंत्रण देना है। डॉ टेड्रोस ने चेताया है कि डेल्टा वैरिएंट अब तक 111 देशों में पहुंच चुका है और रूप बदलकर ज्यादा संक्रामक होता जा रहा है। वायरस का अल्फ़ा वैरिएंट 178 देशों में, बीटा 123 और गामा 75 देशों में पाया जा चुका है। दुनिया में पिछले कुछ हफ़्तों में नए केस बढ़ने और मौतों का आंकड़ा बढ़ने से चिन्ता बढ़ रही है।
भारत में अभी कोरोना की दूसरी लहर पर पूरा तरह से क़ाबू नहीं पाया जा सका है लेकिन तीसरी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है...