Saturday, March 15News That Matters

Tag: Women’s Higher Center

उत्तरकाशी: जंगल में घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला,महिला हायर सेंटर

उत्तरकाशी: जंगल में घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला,महिला हायर सेंटर

Featured, Uncategorized, उत्तरकाशी, उत्तराखंड
भंकोली गांव की एक महिला को भालू ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। शोर मचाने के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। भालू के हमले में महिला के हाथ-पैर, सिर और पीठ पर गहरी चोट आई है। महिला को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में भर्ती करवाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। भालू की मौजूदगी से गाँव में भय का माहौल है।   भंकोली गांव की झूलो देवी पत्नी रणवीर सिंह राणा (43 वर्ष) सुबह आठ बजे गांव से दो किमी. दूर घाण्डा तोक में रोज की तरह पशुओं के लिए घास लेने गई थी। वहां झाड़ियों में घात लगाए भालू ने उस पर हमला कर दिया। वन विभाग से मुआवजे की मांग महिला ने बताया कि भालू ने जब उस पर हमला किया तो उसने बीच-बचाव की कोशिश कि तब भालू ने उसे उठाकर झाड़ी में फेंक दिया। महिला के चि...