उत्तराखंड में धामी सराकर ने विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशन बढ़ाने का फैसला लिया है। समाज कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली विधवा, वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन बढ़ गई है। अब इस श्रेणी के सभी पेंशनर को प्रति माह 1200 रुपए की जगह 1400 रुपए प्राप्त होंगे। इसके साथ ही वृद्धावस्था के लिए अब पति और पत्नी दोनों ही हकदार होंगे। धामी सरकार के इस फैसले से अब बुजुर्ग दंपत्तियों को बहुत फायदा होगा।
पिछली सरकार की अंतिम कैबिनेट में विधवा, वृद्धावस्था और दिव्यांग श्रेणी के पेंशनर की मासिक पेंशन में दो सौ रुपए प्रति माह बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन इस बीच आचार संहिता लागू होने के कारण इसका आदेश जारी नहीं हो पाया था। अब नई सरकार बनते ही समाज कल्याण विभाग ने उक्त शासनादेश जारी कर दिया है।
बढ़ी हुई पेंशन तत्काल प्रभाव से मिलेगी। प्रमुख सचिव एल फैनई ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही पूर्व में वृद्धावस्था पेंशन के लिए पति या पत्नी में से एक ही हकदार होता था, लेकिन अब विभाग ने दोनों के पात्र होने पर पेंशन देने का निर्णय लिया है। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।