Tuesday, February 11News That Matters

अभी-अभी नैनीताल में 200 फिट गहरी खाई में गिरी कार,चमत्कार से बची पूर्व सभासद की जान, सब रह गए हैरान

नैनीताल- मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र हल्द्वानी मोटर मार्ग चील चक्कर बैंड के समीप ज्योलिकोट से नैनीताल की तरफ आ रही एक सैंटरो कार 200 फिट नीचे खाई में जा गिरी। लेकिन एक पेड़ की वजह से कार चालक की जान बच गई । गहरी खाई में गिरने के बावजूद भी वह सकुशल है जिसे देख रह कोई हैरान रह गया।  पुलिस व स्थानीय लोगो ने से कार सवार को बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगर के तल्लीताल क्षेत्र निवासी (56) वर्षीय पूर्व सभासद दीप नारायण बिष्ट पुत्र महेंद्र बिष्ट ज्योलिकोट से नैनीताल की तरफ आ रहे थे, तभी हल्द्वानी मोटर मार्ग चील चक्कर मोड़ के पास एक गाड़ी को बचाने के चक्कर मे उनकी सेंट्रो कार संख्या यू ए 04 ई 6203 अनियंत्रित होकर 200 फिट गहरी खाई में जा गिरी, और नीचे पेड़ से अटक गई इस वजह से कार चालक की जान बच गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे तल्लीताल पुलिस के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा सहित अन्य पुलिसकर्मियों व आसपास मौजूद लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर उन्हें खाई से बाहर निकाला गया।

तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि हल्द्वानी मोटर मार्ग के समीप चील चक्कर बैंड के पास सामने आती कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर दीप नारायण कार खाई में जा गिरी इस दौरान उन्हें हल्की चोटें आई हैं जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल बीडी पांडे लाया गया। जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *