प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला, लेकिन दर्शन के लिए इन नियमों का करना होगा पालन.. पढ़े रिपोर्ट

0
476

: प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद गर्जिया मंदिर आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. वहीं, मंदिर समिति ने प्रशासन से मंदिर खोलने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद प्रशासन ने आज से मंदिर खोलने की अनुमति दे दी है. साथ ही लोगों को इस दौरान सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

बता दें कि स्थानीय प्रशासन एवं गर्जिया मंदिर समिति ने मई पहले सप्ताह से गर्जिया मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया था. यह निर्णय प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से लगे कोविड कर्फ्यू की वजह से लिया गया था. वहीं, अब कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए मंदिर समिति व मंदिर से जुड़े दुकानदारों ने स्थानीय प्रशासन से मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति की गुहार लगाई थी.

जिसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मंदिर में दर्शन की अनुमति दे दी है. आज से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. मंदिर के पुजारी मनोज पांडे ने बताया कि विगत माह में उन्होंने कोविड के घटते मामलों को देखते हुए उपजिलाधिकारी से मंदिर खोलने को लेकर ज्ञापन दिया था.

मामले का संज्ञान लेते हुए आज से गर्जिया मंदिर को खोलने को लेकर प्रशासन ने अनुमति दे दी है. इस दौरान श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here