देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है। हालांकि कम टेस्टिंग के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या भी कम हो गई है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 493 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47995 हो गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 38059 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 9122 एक्टिव केस है।

मंगलवार को कोरोना के 11 मरीजों की मौत हुई। इनमे 3 एम्स, 2 दून अस्पताल, एक राजकीय बेस अस्पताल अल्मोड़ा, एक एसएन अस्पताल अल्मोड़ा और एवं 4 मरीजों की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 591 हो गई है।

मंगलवार को प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 1, बागेश्वर 6, चमोली 13, चम्पावत 15, देहरादून 174, हरिद्वार 53, नैनीताल 47, पिथौरागढ़ 15, रुद्रप्रयाग 4, टिहरी 65, ऊधमसिंह नगर 60 और उत्तरकाशी में 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। तो वहीं मंगलवार को प्रदेश में 1413 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here