देहरादूनः गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना के 400 नए केस मिले। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 53359 हो गया है। जबकि 44535 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को 904 मरीज कोरोना मुक्त हुए। अभी भी 7849 मरीज प्रदेश में एक्टिव है। प्रदेश में कोरोना से अभी तक 702 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुरुवार को देहरादून में 70, हरिद्वार 76, नैनीताल 58, पौड़ी 13, पिथौरागढ़ 22, रुद्रप्रयाग 19, टिहरी 3, उधमसिंगनगर 32, चमोली 64, चंपावत 10, बागेश्वर 10 और उत्तरकाशी में 23 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले।