देहरादूनः गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 423 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 56493 हो गया है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 49631 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को 833 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में अब भी 5682 एक्टिव केस हैं।
गुरुवार को प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में देहरादून में 150, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 62, पौड़ी में 28, अल्मोड़ा में 49, बागेश्वर में 8, चम्पावत में 5, , पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 17, टिहरी में 12, ऊधमसिंह नगर में 22 और उत्तरकाशी में 21 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। प्रदेशभर में कोरोना से अभी तक 814 लोगों की मौत हो चुकी है।
