देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को 1192 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, साथ ही 13 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 37139 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 460 हो गई है। देहरादून में एक बार फिर सबसे ज्यादा 430 कोरोना मरीज मिले। उधमसिंह नगर में 117, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 203, पौड़ी में 52, पिथौरागढ़ में 49, रुद्रप्रयाग में 15, चमोली में 67, टिहरी में 19, अल्मोड़ा में 30, बागेश्वर में 13, चंपावत में 9 और उत्तरकाशी में 39 संक्रमित मिले।
प्रदेश में गुरुवार को 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई। कोरोना से मरने वालों की संख्या 460 हो गई है। जबकि गुरुवार को 533 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। प्रदेश में ठीक होने वालों की संख्या 24810 हो गई हैं। उत्तराखंड में अभी भी 11714 एक्टिव केस हैं।