Monday, January 20News That Matters

उत्तराखण्ड :तीन दिन से लापता फौजी का शव बदरीनाथ हाईवे पर खाई में मिला, कुछ दिन पहले गया था ससुराल

तीन दिन से लापता फौजी का शव बदरीनाथ हाईवे पर खाई में मिला, कुछ दिन पहले गया था ससुराल

दुःखद खबर
तीन दिन से लापता एक फौजी की कार बदरीनाथ हाईवे पर टंगणी के पास लगभग
100 मीटर नीचे खाई में मिली। पुलिस ने खाई से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह कुछ दिन पहले ही देहरादून से अपने ससुराल आया था।
बता दे कि
किशोर सती (34) पुत्र गोपाल दत्त सती, मेहुवाला माफी (तेलपुर चौक) थाना पटेलनगर, देहरादून कुछ दिन पूर्व पत्नी और बच्चों सहित पीपलकोटी के समीप मायापुर में अपने ससुराल आया था।
फिर 22 नवंबर की शाम को किशोर ने अपनी कार से जोशीमठ जाने की बात कही थी।
तभी से वह लापता था। मोबाइल से भी उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था और परिजन उसकी खोज में जुटे थे। मंगलवार को टंगणी गांव के ग्रामीणों ने बदरीनाथ हाईवे पर खाई में एक कार गिरी होने की सूचना पुलिस को दी।
फिर मौके पर पहुंची पुलिस टीम खाई में उतरी और कार से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शव किशोर सती का ही था। पुलिस के अनुसार दुर्घटना रविवार रात लगभग 11 बजे की है।
एसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *