ऋषिकेश। पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को चीला स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के रिजॉर्ट परिसर में 19.70 लाख की लागत से निर्मित राजाजी रॉयल रेस्टोरेंट Rajaji Royals restaurant का लोकार्पण किया।
गढ़वाल मंडल विकास निगम के चीला स्थित रिजॉर्ट परिसर में शुक्रवार को पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने 19.70 लाख की लागत से निर्मित राजाजी रॉयल रेस्टोरेंट Rajaji Royals restaurant का लोकार्पण किया। इस मौके पर बोलते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस रेस्टोरेंट के बनने से यहाँ आने वाले पर्यटक गढ़वाली और कुमांऊनी भोजन का लुफ्त उठाने के साथ साथ पर्वतीय शैली से भी परिचित होंगे।
पर्यटन मंत्री महाराज ने पर्यटकों का आह्वान करते हुए कहा कि वह कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद चीला स्थित सुरम्य स्थान पर पहाड़ी शैली में बने इस रिजॉर्ट और राजाजी रॉयल रेस्टोरेंट Rajaji Royals restaurant में आकर पहाड़ी व्यंजनों का लुफ्त भी अवश्य उठायें।
चीला स्थित राजाजी रॉयल रेस्टोरेंट के लोकार्पण अवरसर पर पूर्व मंत्री अमृता रावत, गढ़वाल मण्डल विकास निगम के प्रबंधन निदेशक डा. आशीष चौहान, जीएम टूरिज़्म एवं निर्माण रामजी शरण, सहायक अभियन्ता अजय दिवाकर, अवर अभियंता हरीश चौहान, आर्किटेक अतुल तिवारी, उदयन अग्रवाल सहित रिजॉर्ट के प्रबंधक ब्रिजेश पाठक और सहायक प्रबंधक अजय कण्डारी आदि मौजूद थे।