देहरादूनः बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय मॉनसून सत्र आयोजित हुआ। इस दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। कृषि अध्यादेश के खिलाफ विरोध जताते हुए कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, मनोज रावत, काजी निजामुद्दीन और आदेश चौहान ट्रैक्टर से विधानसभा के लिए निकले। इस दौरान विधानसभा से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस पर नाराज कांग्रेस विधायक सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। कांग्रेस विधायक और पुलिस की कई बार तीखी नोक-झोंक भी हुई।
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश में हर मोर्चे पर फेल है। प्रदेश में बेरोजगारी आसमान छू रही है। कोरोना की लगाम भी सरकार से हाथों से निकल चुकी है। सरकार के मंत्री और विधायक भी कोरोना के प्रकोप से बच नहीं पा रहे हैं तो जनता को कैसे बचाएंगे। कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ने के लिए तैयार है।