उत्तराखंड में बुधवार को गोलू देव मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। यहां रानीखेत सौनी बिनसर से आठ किलोमीटर दूर प्रसिद्ध गोलू देव मंदिर चमडखान दर्शन के लिए ग्राम पस्तोडा़ वार निवासी राधा बिष्ट अपनी बहूं एव पौती के साथ पैदल गयी थी। मन्दिर दर्शन के बाद चमडंखान से घर कि छोटी मोटी खरीदारी करने के बाद वह तीनों घर को जाने से पहले सड़क के किनारे आराम करने को बेठै ही थे कि इसी दरामियान ऊपरी क्षेत्र में वर्षों पुराना चीड़ का वृक्ष जड़ से ही उखड़ गया।

इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता दुकानों की दीवारों को क्षतिग्रस्त करता हुआ पेड़ बुजुर्ग महिला को कुचलता हुआ एक तरफ गिर गया। उम्रदराज होने के कारण राधा देवी उठकर भाग भी नहीं सकी। आसपास भगदड़ मच गई। दुकानदारों व लोगों ने पेड़ के नीचे दबी राधिका देवी को बचाने की कोशिश की। मगर वह दम तोड़ चुकी थी।दुर्घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे। राधिक देवी के पुत्र कुबेर सिंह ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी।

पेड गिरने वृद्धा ने उसी वक्त तोड़ दम तोड़ दिया। हादसे कि शिकार हुई राधा बिष्ट के साथ उनकी बहु और पोती सही सलामत है। राजस्व निरीक्षक प्रदीप सिगनेटी, कुमार सोनी, विपुल चौहान द्वारा मौके पर पहुचं कर हादसे का शिकार हुई वृद्धा का पोस्टमार्टम एवं पंचनामा कर शव परिजनों को अन्तिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।उधर पस्तौड़ावार गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here