जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में वीर सपूत,16 गढ़वाल राइफल के सूबेदार राम सिंह जी शहीद शत शत नमन

ख़बर दुःखद है 

जम्मू- कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ के दौरान ग्राम सालाना, पौड़ी गढ़वाल के वीर सपूत,16 गढ़वाल राइफल के सूबेदार राम सिंह जी शहीद हो गए हैं।देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देने वाले सैन्यधाम के वीर शहीद राम सिंह की खबर से पूरे पौड़ी समेत उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने थानामंडी क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद एक तलाश अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

 

जम्मू में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, ‘‘मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय रायफल्स के एक जेसीओ को गोलियां लगीं। जेसीओ को तत्काल चिकित्सकीय केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।’’ अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया। राजौरी की पुलिस अधीक्षक शीमा नबी कसबा ने बताया कि मुठभेड़ जारी है। यह इस इलाके में अगस्त में हुई मुठभेड़ की दूसरी घटना है। थानामंडी क्षेत्र में छह अगस्त को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी  सूबेदार राम सिंह के निधन पर जताया शोक

 

 

जय हिंद!🇮🇳

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here