देहरादूनः गुरुवार को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट में 32 प्रस्ताव लाए गए जिसमें से एक प्रस्ताव पर सहमति न बनने के कारण वापस भेजा गया जबकि एक प्रस्ताव के लिए कमेटी का गठन किया गया है बाकी 30 प्रस्ताव कैबिनेट में पास हुए। वहीं कोरोना काल में उत्तराखंड में एक दिन के विधानसभा सत्र के लिए कैबिनेट बैठक में चर्चा हुई। बैठक में अन्य राज्यों में आयोजित एक दिन के सत्र का हवाला दिया गया। वहीं MSME में भारत सरकार के किए बदलाव को राज्य सरकार ने लागू किया।
इसके साथ ही मंत्रियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अब खुद इनकम टेक्स देंगे। सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने के लिए सरकार विधेयक लाएगी। केदारनाथ धाम में पैदल मार्ग का चौड़ीकरण के बदले दी गयी भूमि का लोगों को भूमिधरी अधिकार दिया जाएगा। सिचाई विभाग में एक काम को चार भागों में देने की अनुमति दी जाएगी। पेयजल निगम एमडी के चयन को लेकर फैसला लिया गया। नर्सिंग भर्ती की नियमावली को मंजूरी। संस्कृति विभाग में महानिदेशक का पद सृजित। पीडब्लयूडी में संविदा वालों को 15 हज़ार से बढ़ाकर 24 हज़ार देने का निर्णय और जेसीओ रैंक से कम रैंक वालों को निकायों से गृह कर मुक्त किया गया।