देहरादूनः उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को कोरोना के 294 नए मरीज मिले। उत्तराखंड में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 55641 पहुंच चुका है। जबकि 47971 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। फिलहाल अभी भी उत्तराखंड में 6576 केस एक्टिव हैं।
मंगलवार को देहरादून में 72, हरिद्वार 22, पौड़ी 26, उत्तरकाशी 35, टिहरी 21, बागेश्वर 09, नैनीताल 17, अल्मोड़ा 12, पिथौरागढ़ 14, उधमसिंह नगर 38, रुद्रप्रयाग 03, चंपावत 04, चमोली में 21 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। मंगलवार को प्रदेशभर में 665 लोग कोरोना से मुक्त हुए। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 782 हो गया है।

