Wednesday, January 22News That Matters

सरकार के कंट्रोल में कोरोना की स्थिति, धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं कोरोना मरीज

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति कंट्रोल नजर आ रही है। धीरे-धीरे उत्तराखंड में कोरोना नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। मंगलवार को उत्तराखंड में 241 नए मरीज मिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 90 देहरादून से मिले। इसके अलावा 37 हरिद्वार, 23 नैनीताल, 20 अल्मोड़ा, 18 उत्तरकाशी, 15 पिथौरागढ़, 8 ऊधमसिंहनगर, 7 चमोली, 7 पौड़ी, 6 चंपावत, 6 टिहरी, 3 रुद्रप्रयाग, 1 बागेश्वर में सामने आए हैं। इसके साथ ही 376 लोग कोरोना मुक्त भी हुए। जबकि 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 58601 हो गया है। हालांकि, 51862 मरीज कोरोना मुक्त हो गए हैं। वर्तमान में 5364 केस एक्टिव हैं, जबकि 946 की मौत हो गई है। प्रदेश में रिकवरी दर 88.22 फीसदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *