Sunday, February 23News That Matters

रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के 495 नए मरीज मिले, पांच की मौत

रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के 495 नए मरीज मिले, पांच की मौत

अपने उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रविवार को प्रदेश में 495 नए मरीज सामने आए हैं।
इसके बाद अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है। 
रविवार को पांच कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।
इसमें एम्स ऋषिकेश में दो, सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में दो और जिला अस्पताल उत्तरकाशी में एक मरीज ने दम तोड़ा है। 
कल सबसे ज्यादा 249 मरीज ऊधमसिंह नगर
106 मरीज हरिद्वार
देहरादून में 66
पौड़ी में 18
नैनतील में 14
अल्मोड़ा में चार
बागेश्वर में छह
चमोली में नौ
चंपावत में चार
पिथौरागढ़ में तीन
रुद्रप्रयाग में 10
और टिहरी में छह संक्रमित मरीज आए हैं
 इसके साथ ही मरीजों की संख्या 15124 पहुंच गई है। 
कल 459 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।
अब तक 10480 मरीज ठीक हो चुके हैं।
प्रदेश में अभी भी 4389 एक्टिव केस हैं। 
अब तक 200 मरीजों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में मरीजों की डबलिंग दर 25.26 दिन और रिकवरी रेट 69.29 फीसदी है। 

सात दिन में 2273 मरीजों ने दी कोरोनो को मात

प्रदेश में बीते सात दिन में 2273 से अधिक मरीजों ने कोरोना को मात दी है। नए संक्रमित मामले बढ़ने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की दर में सुधार हो रहा है। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में संक्रमित मामले ज्यादा मिल रहे हैं। प्रदेश में रोजाना औसतन 400 संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

प्रदेश में कोरोना का पहला मरीज 15 मार्च को मिला था। कोराना काल के 161 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15000 से अधिक पहुंच गई है। 23 वें सप्ताह में बीते सप्ताह की तुलना सैंपल जांच में थोड़ी कमी आई है। सात दिन में कुल 2626 संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं 2273 मरीज ठीक हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *