रानीखेत एक्सप्रेस  की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत, पुलिस कर रही है शिनाख्त…

 
दिल्ली से आने वाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। शव को लालकुआं रेलवे स्टेशन लाया गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी द्वारा शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई जा रही है। फिलहाल शव की शिनाख्‍त हो नहीं सकी है। बता दें कि इस स्‍थान के आसपास पहले भी ट्रेन से कटकर कई लोगों की मौत हो चुकी है।

 

 

 

बुधवार की सुबह करीब पांच बजे हल्दी-लालकुआं के बीच   दुर्घटना के बाद लोको पायलट द्वारा गाड़ी रोककर शव को लालकुआं लाया गया। सूचना पर जीआरपी काठगोदाम थाने के इंचार्ज नरेश कोहली के नेतृत्व में पुलिस बल लालकुआं पहुंच गया। जीआरपी द्वारा शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक टांडा रेंज के रामपुर रोड स्थित बैरियर के पास स्थित खत्ते में निवास करने वाला हो सकता है। पुलिस द्वारा खत्ते में जाकर शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। काठगोदाम के जीआरपी चौकी इंचार्ज नरेश कोहली ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिसकर्मियों को टांडा जंगल भेजा गया है। जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here