Saturday, March 15News That Matters

सहारनपुर के युवक का हरिद्वार में अपहरण, घंटों बाद जंगल में बेहोश मिला शख्स

हरिद्वारः यूपी के सहारनपुर के ग्राम मांडेबास गांव निवासी एक बाइक सवार युवक का हरिद्वार के भगवानपुर इलाके में कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। शख्स सहारनपुर से रुहालकी दयालपुर में अपनी बहन के घर जा रहा था। भाई के देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर बहन ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद देर रात सहारनपुर पुलिस को युवक फतेहपुर के जंगल में बेहोशी की हालत में मिला। फिलहाल सहारनपुर पुलिस ने युवक को भगवानपुर पुलिस को सौंप दिया है। तो वहीं शख्स की बहन ने एक युवक और उसके कुछ साथियों पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भगवानपुर पुलिस के मुताबिक सहारनपुर के गांव मांडेबास का रहने वाला अर्जुन कुमार रुहालकी दयालपुर की रहने वाली अपनी बहन के घर जाने के लिए निकला था लेकिन देर रात तक जब भाई अपनी बहन के घर नहीं पहुंचा तो बहन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं भाई का फोन भी नहीं लग रहा था। इस पर पुलिस ने तुरंत सहारनपुर की फतेहपुर पुलिस से संपर्क किया और रात में युवक की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को युवक फतेहपुर के जंगल में बेहोशी की हालत में मिला। वहीं पीड़ित ने होश में आने पर कहा कि रात करीब 8 बजे सरठेड़ी-रुहालकी रोड पर दो बाइकों पर सवार कुछ हथियारबंद बदमाशों ने उसे रोका और उसके बाद उसके साथ मारपीट की। बदमाश युवक को बाइक पर बैठाकर फतेहपुर के जंगल की ओर ले गए। वहां किसी तरह मौका पाकर वह बदमाशों के चंगुल से छुटकर भाग निकला। वहीं पीड़ित ने भगवानपुर के दीपक सैनी और उसके साथियों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर पर दीपक और उसके साथियों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *