Sunday, February 23News That Matters

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आज तक 38,007 कोरोना केस जिसमे से 26,095 ठीक हए आज थोड़ी राहत 868 कोरोना केस आज आये, तो …

उत्तराखंड में आज थोड़ी राहत
868 कोरोना केस आज आये,
तो 1285 ठीक होकर घर गए
पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड में आज आये 868 कोरोना पाजिटिव केस

पूरे राज्य मे आज तक एक्टिव केस 11293

आज ठीक हुये 1285 हुए

आज 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है (कारण अन्य बीमारी )

आज तक कुल संक्रमितों की संख्या 38007 हो गई है।

तो ठीक होने वालों की सख्या 26095 है

देहरादून जिले में सबसे अधिक रिकार्ड 359 कोरोना मरीज मिले हैं।

ऊधमसिंह नगर में 161
हरिद्वार में 106
नैनीताल मैं 83
पौड़ी में 32
पिथौरागढ़ में 9
रुद्रप्रयाग में 6

चमोली में 21
टिहरी में 10
अल्मोड़ा मे 26
बागेश्वर 13
चंपावत 7
उत्तरकाशी में 19 संक्रमित मिला है।

प्रदेश में आज 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

कोरोना से मरने वालों की संख्या 464 हो गई है।
वहीं,
आज 1285 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया।

वही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने
आप सब से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन किया है
की आप सब कोरोना से बचाव के सभी नियमों का अनिवार्यता से पालन करें।
ज़रूरी सतर्कता ही बचाव है
सावधान रहें सुरक्षित रहें
फेस कवर मास्क अवश्य पहने
खुद को ओर दुसरो को सुरक्षित रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *