Tuesday, February 4News That Matters

उत्तराखंड में भाजपा पांच साल में लोगों को रोजगार देने का साक्ष्य दे तो संन्यास ले लूंगा पूर्व सीएम हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धौलछीना, सोमेश्वर तथा चौखुटिया में जनसभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। धौलछीना में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच साल में कुछ नहीं किया और जब विदाई की बेला आई तो वादों का पिटारा खोल दिया।

उन्होंने कहा कि उनकी तीन साल की सरकार ने 32,000 लोगों को सरकारी नौकरियां दीं, जबकि भाजपा सरकार पांच साल में 3200 को भी नौकरी नहीं दे सकी। अगर भाजपा उन 3,200 लोगों की लिस्ट दिखा दे जिन्हें उसने रोजगार दिया हो, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने सरकार बनने पर पांच साल में चार लाख रोजगार देने का वादा किया।

सोमेश्वर में हरीश रावत ने कहा कि यदि उनकी सरकार बनी तो कन्या धन, गौरा देवी, नंदा देवी योजना समेत 21 तरह की पेंशन योजनाओं को लागू करेंगे। शादी विवाह के समय मंगल गीत गाने वाली 40 साल से ऊपर आयु की महिलाओं के लिए, विधवा बेटियों के लिए भी पेंशन योजना लागू की जाएगी। गर्भवती महिला,ओं के लिए पौस्टिक योजना और छोटे बच्चों, बुजुर्गों के लिए पोषाहार योजना चलाई जाएगी। लावारिस पशुओं के लिए गोशालाएं बनाईं जाएंगी। बंदरों की समस्याओं से भी लोगों को निजात दिलाएंगे।

चौखुटिया में अगनेरी मंदिर के निकट कांग्रेस आयोजित सभा में हरीश रावत ने हर घर तक शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ ही सीएचसी के उच्चीकरण की बात कही। कहा कि उनके पास चौखुटिया, गैरसैंण व द्वाराहाट के विकास की कार्ययोजना है कांग्रेस की सरकार बनने पर योजना को धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने सरकार बनने पर सौ यूनिट बिजली मुफ्त में देने सहित कई लोक लुभावने वादे भी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *