Friday, March 14News That Matters

अगर जा रहे हो भीड़ भाड़ वाली जगह तो रहें सावधान जानें पूरा मामला

अगर जा रहे हो भीड़ भाड़ वाली जगह तो रहें सावधान जानें पूरा मामला

 

उत्तराखंड श्रावण मास में इन दिनों नीलकंठ धाम में सैकड़ों श्रद्धालु दर्शनार्थ के लिए आ रहे हैं। धाम में बढ़ रही भीड़ के कारण यहां चेन स्नेचिंग गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं। बीते मंगलवार को थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह के चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन चारों के खिलाफ थाना लक्ष्मणझूला में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है।

थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि बीते मंगलवार को पीयूष जोशी पुत्र देवेंद्र जोशी निवासी सी-57 न्यू भारत, नगर भिवानी, हरियाणा, निवासी ने थाने में एक तहरीर देते हुए बताया कि बीते 26 जुलाई को नीलकंठ मंदिर धाम में उनकी मां सुनीता जोशी दर्शन के लिए गई थी।

 

दर्शन के दौरान तीन-चार अज्ञात महिलाएं उनकी मां की गले से चेन छीनकर भाग गई। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई। बीते मंगलवार को पुलिस टीम ने नीलकंठ टैक्सी स्टैंड के पास ममता (35), कमलेश (30), पूजा (18) और सुमन (20) निवासी मोहल्ला राम कॉलोनी, थाना सदर, जिला रेवाड़ी, हरियाणा निवासी को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *