Tuesday, February 4News That Matters

उत्तराखंड : 28 साल के जवान लड़के की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई ,2 साल पहले ही हुई थी शादी ..

उत्तराखंड : 28 साल के जवान लड़के की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई ,2 साल पहले ही हुई थी शादी ..

 

ख़बर बागेश्वर से है जहा बकरी चराने गया युवक पहाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद वहां से रेफर करने पर जिला अस्पताल अल्मोड़ा लाने पर रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
बागेश्वर जिले के मजकोट निवासी प्रदीप गिरी (28) पुत्र धरम गिरी शनिवार को बकरियां चराने गया था। अचानक पैर फिसलने पर वह पहाड़ी से 50 मीटर नीचे जा गिरा। जंगल में ही अन्य लोगों ने उसे गिरा देख परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजन उसे लेकर बैजनाथ स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, प्राथमिक उपचार के बाद उसे बागेश्वर जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत बिगड़ने पर देर शाम उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे अल्मोड़ा लेकर आ रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे बकरियां चराने कर दिया। इधर रविवार को पुलिस ने पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम करवाया। परिजनों ने बताया कि दो साल पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। वह पूर्व में बाहर नौकरी करता था लेकिन इन दिनों घर ही था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *