Tuesday, January 21News That Matters

ऋषिकेश: जन आशीर्वाद रैली के दौरान उमड़ा जनसैलाब, 2022 की जीत का आगाज।,मुख्यमंत्री ने लगायी घोषणा की झड़ी,जाने पूरी ख़बर

मुख्यमंत्री ने लगायी घोषणा की झड़ी।

जन आशीर्वाद रैली के दौरान उमड़ा जनसैलाब, 2022 की जीत का आगाज।।

 

ऋषिकेश 18 सितंबर। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जन आशीर्वाद रैली के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं स्थानीय विधायक व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया।श्यामपुर के हाट बाजार से प्रारंभ हुई रैली के दौरान जगह जगह पर लोगों और विभिन्न संगठनों ने पुष्प वर्षा एवं आतिशबाज़ी कर जन आशीर्वाद रैली का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में बाइक रैली निकाली।

 

 

जन आशीर्वाद रैली के माध्यम से चुनावी अभियान की शुरुआत कर रही भाजपा रैली में उमड़ी भीड़ देख उत्साहित नजर आ रही है।जन आशीर्वाद यात्रा श्यामपुर के हाट बाजार से 11 बजे प्रारंभ हुई, जिसका जनार्दन मार्केट, साई आश्रम, आडवाणी मार्केट, दुर्गा मंदिर आईडीपीएल, मालवीय नगर, काली की ढाल, कोयल घाटी, साईं घाट, चुंगी, तिलक रोड, वैष्णो प्लाजा, घाट तीराहा, देहरादून तीराहा, उर्वशी कंपलेक्स एवं व्यापार सभा में जगह-जगह हजारों कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया ।जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री ने राज्य के चौमुखी विकास के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। रैली का पुष्प वर्षा से कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया।

मुख्यमंत्री की घोषणा:-
श्यामपुर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। ऋषिकेश स्थित संजय झील का सौन्दर्यीकरण कर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। बैराज स्थित झील पर साहसिक पर्यटन एवं वाटर स्पोर्ट्स प्रारंभ कराएं जाएंगे। ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। ऋषिकेश में मां गंगा की धारा को निरंतर व व्यवस्थित स्वरूप में त्रिवेणी घाट पर लाया जाएगा।कैम्पा योजना के अन्तर्गत वनों से सटे गांवों जैसे सत्यनारायण मंदिर से गौहरीमाफी, साहबनगर, भट्टोवाला, रूषाफार्म (गुमानीवाला) में सड़क तथा विद्युत एवं अन्य जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराई जाएगी। गुलदार प्रभावित क्षेत्र रायवाला, साहबनगर, खदरी के निवासियों की जानमाल की सुरक्षा का प्रबन्ध किया जाएगा। खदरी, लक्कडघाट, गुमानीवाला, रूषाफार्म, भट्टोंवाला, छिद्दरवाला आदि क्षेत्रों में हाथी व अन्य वन्यजीवों से सुरक्षा के प्रबन्ध किए जाएंगे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गौहरीमाफी, साहबनगर, ठाकुरपुर (खैरीखुर्द), गढ़ीमयचक में बाढ़ सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्यवाही यथाशीघ्र आरम्भ की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में हाईटेक मिनी स्टेडियम की स्थापना की जाएगी। ऋषिकेश में सड़कों के निर्माण के लिए राज्य योजना से 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। निराश्रित गौवंश को आश्रय हेतु गौशाला की स्थापना कराई जाएगी, कृष्णानगर कालोनी एवं आईडीपीएल टाउनशिप में वर्षो से रह रहे हजारों निवासियों के आवासों को यथावत रखने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा जनता का उत्साह देख वे भावुक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत चार जुलाई को उन्हें प्रदेश के मुख्य सेवक की जिम्मेदारी मिली है। प्रदेश की समस्याओं से वह वाकिफ हैं। सरकार जो भी घोषणा कर रही है पूरी तरह धरातल पर उतारी जा रही हैं। सरकार नई कार्यपद्धति से कार्य कर रही है। हर समस्या का सरलीकरण करेंगे और चिंतन, मनन, मंथन कर समाधान निकालकर निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस स्तर की समस्याएं होंगी उसका उसी स्तर पर अधिकारी कर्मचारी समाधान करें। इसके लिए जिम्मेदारी तय की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 24 हज़ार युवाओं को रोजगार दिये जाने का संकल्प लिया गया है। जिसमें 1 या 2 महीने के अंतर्गत लगभग 12 हज़ार से अधिक युवा रोजगार पर होंगे।जिसके लिए आवश्यक विज्ञप्ति एवं कार्यवाही को विभिन्न विभागों के माध्यम से किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक तबके का ख्याल कर विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है जिसका लाभ पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार संकल्पित है।

इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण जनसमस्याओं के समाधान के लिए की गई घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।  अग्रवाल ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।श्री अग्रवाल ने कहा कि जन आशीर्वाद रैली में उमड़ी भीड़ को देखते हुए मिशन 2022 में जीत निश्चित है।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि अबकी बार 60 पार का नारा लेकर जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं। भाजपा के पक्ष में जनसैलाब उमड़ रहा है। भाजपा दोबारा 2022 में पुन: प्रदेश की सत्ता में काबिज होगी।भाजपा सरकार ईमानदारी, त्याग, समर्पण से काम करना संकल्प है।प्रदेश और केंद्र में सत्ता में आकर भाजपा ने विकास को आगे बढ़ाया है। ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ सरकार चलाई जा रही है। प्रदेश को पुष्कर सिंह धामी जैसा युवा नेतृत्व दिया है।

जन आशीर्वाद रैली में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, जिला प्रभारी मयंक गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिला अध्यक्ष शमशेर पुंडीर, मेयर अनिता ममगाईं, ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरीयाल, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, मण्डल अध्यक्ष दिनेश सती, अरविंद चौधरी, गणेश रावत, मोहित जी, संदीप गुप्ता, संजय व्यास, शिव कुमार गौतम, शमा पवार, रजनी बिष्ट, उषा जोशी, नितिन सक्सेना, विजय जुगरान, प्रिंस रावत, प्रशांत चमोली, राजेश जुगलान, प्रदीप कोहली, सुमित पंवार, भूपेन्द्र रावत, इंद्र कुमार गोदवानी, संजय शास्त्री, रवी शर्मा राजेश जुगलान, सुमित पंवार, रवि शर्मा, सुंदरी कंडवाल, जयंत शर्मा, भूपेंद्र राणा आदि सहित अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *