मुख्यमंत्री तीरथ लगातार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे है. मुख्यमंत्री तीरथ का फोकस है. उत्तराखंड शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन करने वाला राज्य बने. इसके लिए फूलप्रूफ प्लान तैयार करने और टेस्टिंग, ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट पर विशेष ध्यान देने के उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए.
वही कुम्भ के दृष्टिगत हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल जिलों को अधिक से अधिक टेस्टिंग, बार्डर पर स्थापित किए जाने वाले चेकिंग स्थलों पर रूकने, पानी, शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी मुख्यमंत्री तीरथ ने अफसरो को निर्देश दिए है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ ने गांवों में रह रहे बुजुर्गों के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था ग्राम स्तर तक करने के भी निर्देश दिए।