रामनगर – ग्राम पीरूमदारा मे ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। रामनगर से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की पटरी की चपेट में आने से एक उम्र लगभग 55 वर्षीय अज्ञात महिला की हुई मौत।पीरुमदारा ध्यानी पेट्रोल पंप के पीछे रेलवे ट्रैक पर कुचली गयी महिला।
पीरूमदारा पुलिस ने पहुंचकर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर महिला की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल मृतक महिला की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शिनाख्त के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय मोर्चरी में रखा गया है।वहीं पीरुमदारा चौकी प्रभारी भगवान सिंह महर ने बताया की महिला की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई थी।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी मे रख दिया है।शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।कुछ दिन पूर्व भी एक युवक की इसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।