उत्तराखंड:800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी सेंट्रो कार,4 व्यक्ति थे सवार
आपको बता दे कि
आज 30 अगस्त
को जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल से SDRF को सूचना मिली है कि रूसी बाईपास कालाढूंगी रोड नैनीताल में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है ।
जिसके बाद उस सूचना पर SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के मुख्य आरक्षी जितेंद्र गिरी के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।।
मीडिया को टीम इंचार्ज द्वारा बताया गया कि वाहन , सेंट्रो कार में 4 व्यक्ति सवार थे। जो नैनीताल से हलद्वानी की ओर जा रहे थे। अचानक हुई दुर्घटना से कार लगभग 800 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टीम के पहुचने से पहले ही तीन घायल व्यक्तियों को स्थानीय लोगों के द्वारा निकाल दिया गया था ।
शेष एक घायल व्यक्ति , नाम अभिषेक पुत्र कन्हया लाल , निवासी नोएडा को SDRF ,
दमकल टीम व स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास से रेस्क्यू किया गया व 108 के माध्यम से हॉस्पिटल भेज दिया गया है ।