देहरादूनः रविवार को उत्तराखंड में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। प्रदेश में एक ही दिन में 1637 कोरोना के नए केस मिले हैं। जबकि अकेले देहरादून में 623 कोरोना संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में अब कोरोना काफी तेजी के साथ फैलता जा रहा है।

 

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रविवार को मिले 1637 नए केस के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31973 पहुंच चुका है जिसमें 10397 मरीज एक्टिव हैं। राज्य में रविवार को 12 मरीजों की मौत हुई जबकि 1009 मरीज डिस्चार्ज हुए। उत्तराखंड में अब तक 21040 लोग ठीक हो चुके हैं।

 

पहली बार देहरादून जिले में 623 की तादाद में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। उधमसिंह नगर में 240, हरिद्वार में 318, नैनीताल में 211, पौड़ी में 57, पिथौरागढ़ में 34, रुद्रप्रयाग में 12, अल्मोड़ा में  16, चमोली में 7, टिहरी में 46, बागेश्वर में 13, चंपावत में 32, उत्तरकाशी में 47 मरीज संक्रमित मिले। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 414 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here