Tuesday, February 4News That Matters

उत्तराखंड: देर रात पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरा डंपर, चालक की मौत, परिजनों में कोहराम

उत्तराखंड: देर रात पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरा डंपर, चालक की मौत, परिजनों में कोहराम

खबर अल्मोड़ा से 

भतरौंजखान-भिकियासैंण मोटर मार्ग में बीते शनिवार देर रात एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में रानीखेत निवासी वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवाद देर रात करीब 8.30 बजे भतरौंजखान-भिकियासैंण मोटर मार्ग पर डंपर संख्या यूए 01 सीए 0919 अचानक अनियंत्रित होकर पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। खाई में उतर कर गंभीर अवस्था में घायल डंपर चालक गणेश रावत (40) पुत्र प्रेम सिंह रावत, निवासी मकड़ाऊ, गंगास, रानीखेत को बाहर निकाला गया। जिसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी भतरौंजखान ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *