Tuesday, February 4News That Matters

उत्तराखंड: ड्यूटी पर जा रहे वन दरोगा पर दरांती से हमला

उत्तराखंड:ड्यूटी पर जा रहे वन दरोगा पर दरांती से हमला

 

 

बता दे कि ड्यूटी पर जा रहे एक वन दोरोगा पर उसके ही कार्यालय के एक आउटसोर्स श्रमिक ने दरांती से हमला कर दिया। बाइक छोड़कर किसी तरह से दरोगा ने जान बचाई। बाद में रेंजर को सूचना देकर पुलिस थाने में तहरीर दी है।

फतेहपुर रेंज में तैनात वन दरोगा विनोद कुमार जोशी गुरुवार सुबह 10 बजे फतेहपुर रेंज से बावनडांठ होते हुए अपने कार्यक्षेत्र की तरफ बाइक से जा रहे थे। आरोप है कि तभी रेंज आफिस में कार्यरत एक आउटसोर्स श्रमिक ने उन पर दरांती से हमला कर दिया। वन दरोगा ने किसी तरह बाइक छोड़कर मौके से भागकर जान बचायी। यह कर्मचारी पूर्व में भी वन दरोगा के साथ अभद्रता कर चुका है। मामले की सूचना तुरंत रेंजर एमआर आर्या को दी। दरोगा विनोद ने जानमाल की सुरक्षा का खतरा बताते हुए मुखानी थाने में तहरीर दी है। मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, मामले में रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ सीएस जोशी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। रेंज से रिपोर्ट लेकर जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *