उत्तराखंड: 17 किलो का एक बड़ा और सात दुर्लभ प्रजाति के छोटे कछुओं को बेचने जा रहे दो युवक पहुंचे जेल
रुद्रपुर:
रामपुर से कछुओं को बेचने दिनेशपुर आ रहे दो तस्करों को वन विभाग और दिनेशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 17 किलोग्राम का एक पातल प्रजाति का कछुआ और भारतीय मृद शल्क के सात कछुए बरामद किए।
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के रेंजर बीएस कैड़ा ने बताया कि शनिवार सुबह वन विभाग को सूचना मिली थी कि तस्कर कछुओं को बेचने के लिए दिनेशपुर की ओर ला रहे है फिर उन्हें गिरफ्तार करते हुए वन विभाग ने दोनों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। साथ ही दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है
पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम भोट, स्वार, रामपुर निवासी विशाल पुत्र सतपाल और पवन कुमार पुत्र मुकेश कुमार बताया।