देहरादूनः उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों को लेकर त्रिवेंद्र सरकार ने केंद्र से 2 लाख आइवरमेक्टिन दवा मांगी है। जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस्तेमाल की जा रही आइवरमेक्टिन दवा की 50 हजार टेबलेट उत्तराखंड को उपलब्ध हो गई है। जबकि केंद्र से दो लाख टेबलेट की और मांग की गई है।

 

वहीं स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने दून मेडिकल कॉलेज और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 35-35 से बढ़ाकर 100-100 आइसीयू बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 35947 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। जबकि 11068 एक्टिव केस हैं। बुधवार को 1540 पॉजिटिव केस सामने आए थे। कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में बैठक हुई। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कृमिनाशक आइवरमेक्टिन टेबलेट को कोरोना संक्रमितों के उपचार में उपयोगी पाया गया है। बैठक में इन टेबलेट की उपलब्धता और आइसीयू बेड के बारे में जानकारी ली गई। राज्य के दो मेडिकल कॉलेजों के साथ ही अन्य सभी अस्पतालों को आइसीयू बेड और वेंटिलेटर बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

वहीं उत्तराखंड सचिवालय में कोविड-19 से पहली मौत का मामला सामने आया है। सचिवालय में खनन अनुसचिव हरि सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। जहां गुरुवार सुबह एम्स में उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हरि सिंह की 6-7 सितंबर को तबीयत बिगड़ी थी। इस पर उन्हें 9 सितंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था। इस दौरान वो कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here