Wednesday, February 5News That Matters

उत्तराखंड: यहाँ ब्लैकमेल कर युवती से दो साल तक किया दुष्कर्म,पीड़िता के बीमार पिता को देखने आता था आरोपी मुकदमा दर्ज

ख़बर हरिद्वार जिले से

जहाँ कनखल क्षेत्र की एक युवती ने दो दोस्तों पर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करते हुए आरोपित लगातार उसे अपनी हवस का शिकार बनाते आ रहे हैं। 

जानकरी अनुसार थानाक्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली युवती ने शिकायत देकर बताया कि उसके घर में विधवा मां व दो छोटे भाई हैं। युवती ने बताया कि दो साल पहले उसके पिता बीमार थे। उनको देखने के लिए गोपाल निवासी गांव जगजीतपुर का उनके घर पर आना-जाना रहता था। आरोप है कि पिता की मौत से चार दिन पहले आरोपित गोपाल उसे अपने दोस्त जोनू के कमरे पर जगजीतपुर लेकर गया और उसे पानी में बेहोशी की दवा मिलाकर पिला दी। इसके बाद आरोपित गोपाल ने उसके उसके साथ दुष्कर्म किया और जोनू ने अश्लील वीडियो बना लिया। युवती का आरोप है कि इसके बाद जोनू ने उसके साथ दुष्कर्म किया और गोपाल ने वीडियो बनाया। आरोप है कि दोनों आरोपित उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ पिछले दो साल से दुष्कर्म करते आ रहे हैं। किसी को इस बारे में बताने पर उसकी मां व भाईयों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। परेशान होकर कई बार वह आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है। कनखल थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *