Tuesday, February 4News That Matters

उत्तराखंड:यहा मकान मैं चल रहा था देह व्यापार का धंधा फोन करके होता था ग्राहकों से संपर्क अपराध में शामिल महिलाओं को दिया जाता था 50%

उत्तराखंड:यहा मकान मैं चल रहा था देह व्यापार का धंधा फोन करके होता था ग्राहकों से संपर्क अपराध में शामिल महिलाओं को दिया जाता था 50%

 

डॉ. योगेंद्र सिंह रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए

 

उच्च अधिकारीगण से प्राप्त आदेशों व निर्देशों के अनुपालन में थाना सेलाकुई पुलीस द्वारा थानाक्षेत्रांतर्गत अवैध देह व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सूचना तंत्र को मजबूत कर मुखबिर मामूर करते हुए एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल से सम्पर्क स्थापित कर एक संयुक्त पुलिस टीम बनाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्षेत्र मे रवाना हुए और वाच एण्ड वाच किया गया!
जिसके क्रम में दिनांक 20-08-21 को मध्य रात्रि मे मुखबिर द्वारा जानकारी मिली की थाना सेलाकुई क्षेत्रांतर्गत चौहान वाली गली बांयाखाला में अवैध देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है तथा इस काम की सरगना पायल मित्तल व इस्तियाक उर्फ राज है !

इस सूचना पर व.उ.नि आलोक गौड थाना सेलाकुई द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर एक टीम गठित कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को अवगत कराया गया तत्पश्चात थाना सेलाकुई एवंम एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट देहरादून की संयुक्त टीम के साथ बांयाखाला चौहान वाली गली मे स्थित पायल मित्तल के मकान पर दबिश दी गई जहां पर दो अलग अलग कमरो में तीन महिला व दो पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए पूछताछ करने पर सरगना पायल मित्तल द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह मकान कुछ समय पहले लिया था महिला के पति का लगभग 2 वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है और उक्त महिला सेलाकुई में कॉस्मेटिक की दुकान चलाती है

अधिक पैसा कमाने के लालच में महिला द्वारा अपने मकान मैं अवैध व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था उक्त महिला के कुछ महिलाओं व पुरुषो से भी संपर्क है जो अवैध व्यापार के धंधे में संलिप्त है उक्त महिला उनसे फोन पर संपर्क कर सेलाकुई स्थित अपने घर में बुलाती है और अभियुक्त इस्तियाक उर्फ राज भी ग्राहकों से संपर्क कर उनको घर तक लाने मे महिला का साथ देता है
*उक्त घिनौने अपराध मे आने वाली महिलाओ/लड़कियों को ग्राहकों से मिलने वाले पैसे का 50% दिया जाता है साथ ही बताया कि हम लोग इसी से अपना जीवन यापन करते हैं!*
दिनांक 19.08.2021 को दिल्ली से एक लड़की प्रियंका सिंह को दिल्ली व तरन्नुम को सहारनपुर से इनके द्वारा बुलाया गया
जिस पर अभियुक्त गण को उक्त महिलाअो के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पकड़े गए अभियुक्तगणो से उनके द्वारा ग्राहकों को बुलाने के लिए प्रयोग किए जा रहे मोबाइल फोन एवं अवैध सामग्री बरामदगी की गई इन महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा देवभूमि की छवि को धूमिल करने के लिए गैर प्रांत से आकर अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा था जिनके *धारा 3/ 4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 में गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है*

*नाम पता अभियुक्त गण*
1. पायल मित्तल पत्नी नवीन मित्तल निवासी चौहान वाली गली बाया खाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 37 वर्ष सरगना
2. प्रियंका सिंह पुत्री सोहन सिंह निवासी 28/76 कस्तूरबा नगर थाना विवेक बिहार शहादरा दिल्ली उम्र 29 वर्ष
3. तरन्नुम पुत्री नसीम निवासी सिराज कालोनी निकट जमलरोड मदरसा थाना मंगे जनपद. सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष
4. इस्तियाक उर्फ राज पुत्र. निसार अहमद निवासी ग्राम ढाकी थाना सहसपुर जनपद देहरादून. उम्र 35 वर्ष

5. अक्षय वर्मा पुत्र. देवेश वर्मा निवासी खेखडा बडागांव थाना बागपत कोतवाली जनपद. बागपत उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष

*माल बरामदगी का विवरण*
1.दो मोबाइल फोन
2. अवैध सामग्री
3. 4000/-नगद धनराशि

बरामद किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *