उत्तराखंड: पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने लगाई फांसी,परिजनों में कोहराम
ख़बर हल्द्वानी से
जानकारी अनुसार रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी क्षेत्र के एक युवक ने पत्नी से कहासुनी के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
जीतपुर नेगी निवासी दिनेश कश्यप (35) पुत्र कृष्णा कश्यप शुक्रवार देर रात नशे में घर पहुंचा। इस बीच किसी बात को लेकर पत्नी ने उसे भला-बुरा कह दिया। देर रात उसने खुद को दूसरे कमरे में बंद कर लिया। पत्नी के शोरगुल के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो दिनेश पंखे के सहारे फांसी से लटका था। उसे तत्काल नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। टीपी नगर पुलिस के एसआई मनोज कुमार ने बताया कि दिनेश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, दिनेश की मौते से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।